नई दिल्ली, जेएनएन। Team India Announce: मंगलवार की सुबह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं, टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट सीरीज दोनों से बाहर हो गए हैं। वनडे में उनकी जगह मयंक अग्रवाल को चुना गया है, जबकि टेस्ट सीरीज में पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया है।
रोहित शर्मा हुए बाहर
बीसीसीआइ ने मेल जारी कर बताया है कि भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा के बाएं पैर की काफ मशल्स में खिंचाव आ गया है। ऐसे में वे 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। रोहित शर्मा न्यूजीलैंड से भारत लौट आएंगे और उनका इलाजा बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में होगा। वनडे टीम में उनकी जगह उनके टेस्ट के जोड़ीदार मयंक अग्रवाल को मिली है।
नवदीप सैनी को पहली बार मौका
शॉर्ट फॉर्मेट में अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है। नवदीप सैनी ने घरेलू स्तर की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके दम पर उनको टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। नवदीप सैनी ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट और फिर वनडे इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
बुमराह की वापसी
वर्ल्ड कप 2019 के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी भारत की टेस्ट टीम में वापसी हो गई है। बुमराह ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में हैट्रिक ली थी। बुमराह को वेस्टइंडीज दौरे के बाद माइनर बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था, जिसके कारण वे लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेल पाए थे। उनका इलाज एनसीए में हुआ था।
भारत की टेस्ट टीम इस प्रकार है
विराट कोहली (Captain), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रिषभ पंत(विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी और ईशांत शर्मा।